IND vs SA 1st T20: केएल राहुल के साथ 23 साल का यह बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन!
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान हैं, वहीं ऋषभ पंत उप कप्तान हैं.
India vs South Africa 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टी20 दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला जाएगा. इस सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान हैं, वहीं ऋषभ पंत उप कप्तान हैं. आइये जानें कि पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
केएल राहुल और ईशान किशन कर सकते हैं ओपनिंग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में कप्तान केएल राहुल के साथ 23 साल के ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे. इससे पहले अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन नंबर पर खेले थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए थे.
ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर में उप कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक दिखाई दे सकते हैं. पांड्या और कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले पांड्या चार नंबर पर खेलते दिखे थे, लेकिन भारत के लिए वह पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. वहीं आईपीएल 2022 में लगभग 183 के स्ट्राइक रेट और 55 की औसत से 330 रन बनाने वाले कार्तिक छह नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
उमरान मलिक कर सकते हैं डेब्यू, कुलदीप को नहीं मिलेगा मौका
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को लेग स्पिनर कुलदीप यादव पर तरजीह दी जा सकती है. वहीं आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले युजवेंद्र चहल का खेलना तय है. वहीं तेज गेंदबाजी में सीनियर भुवनेश्वर कुमार और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल दिखाई दे सकते हैं. वहीं उमरान मलिक को डेब्यू का मौका भी मिल सकता है.
पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.