IND vs ENG टेस्ट सीरीज में जो रूट के बल्ले ने उगली सबसे ज्यादा आग, तो जसप्रीत बुमराह ने गेंद से मचाई तबाही- Top 5 List
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज करीब एक साल के बाद आखिरकार खत्म हो गई। इस सीरीज के दौरान जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए और जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। एक नजर लिस्ट पर।
भारत और इंग्लैंड की ऐतिहासिक सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। अगस्त 2021 में शुरू हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच करीब एक साल बाद खेला गया और इंग्लैंड ने आसानी से यह मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच के चौथे दिन तक टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही थी, लेकिन फिर जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो ने ऐसी साझेदारी निभाई, जिसे क्रिकेट फैन्स लंबे समय तक याद रखेंगे। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। भारत की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए, लेकिन वह कोविड-19 के चलते एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के निर्णायक टेस्ट मैच में नहीं खेल सके।
गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन। हालांकि रॉबिन्सन एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे। जेम्स एंडरसन इस सीरीज में कुल 21 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर रहे।