IND vs AUS 2nd ODI: हार के बाद कप्तान Rohit का फूटा गुस्सा, इसे बताया हार का कारण

IND vs AUS Rohit Sharma Post Match: भारत को 117 रन पर आउट करने के बाद आस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की.

IND vs AUS Rohit Sharma Post Match: भारतीय टीम की लगातार दूसरे मैच में शुरूआत खराब रही और पहले पांच ओवर में स्टार्क ने कहर बरपा दिया. गिल को पहले ओवर में खाता खोले बिना आउट करने के बाद उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी को भी तोड़ा. रोहित का कैच पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने लपका. अगली गेंद पर सूर्य पगबाधा आउट हो गए जो पिछले मैच में भी पहली गेंद पर आउट हुए थे. उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) (9) को नौवे ओवर में पगबाधा आउट किया. रिव्यू के बाद भी फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया और नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 48 रन था.

मिशेल स्टार्क (Mitchel Starc) के पांच विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को 117 रन पर आउट करने के बाद 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले स्टार्क ने 53 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें से चार पहले स्पैल में लिये गए. यह भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है.

 

हार के बाद बोले रोहित शर्मा

यदि आप एक मैच हारते हैं, तो यह सिर्फ निराशाजनक है. हमने बल्ले से कुछ खास नहीं कर दिखाया. बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए. हम विकेट गंवाते रहे और इससे हमें वह रन नहीं मिल रहे थे जो हम चाहते थे. शुभमन के पहले ओवर में ही आउट होने के बाद मैंने और विराट ने तेजी से 30-35 रन बना लिए, लेकिन फिर मैंने अपना विकेट खो दिया और हम हार गए, हमने लगातार दो विकेट गंवाए. जिससे हम बैक फुट पर आ गए. उस स्थिति से वापस आना हमेशा कठिन होता है. आज का दिन हमारे लिए नहीं था.

स्टार्क को लेकर रोहित ने कहा-

स्टार्क एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे हैं. वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे. नई गेंद को स्विंग कराया और गेंद को दूर ले गए. बल्लेबाजों को अंदाजा लगाते रहे.

मिचेल मार्श को लेकर रोहित ने कहा-

जब पावर हिटिंग की बात आती है तो मार्श को शीर्ष खिलाड़ियों में से एक होना चाहिए. वह हर बार ऐसा करने के लिए खुद को पीछे करते है. जब पावर हिटिंग की बात आती है तो निश्चित रूप से शीर्ष 3 और 4 में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed