रॉल्स रॉयस की फीचर (Rolls Royce Features)
भारत में रॉल्स रॉयस फैंटम की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है। रोल्स रॉयस फैंटम कार की बात करें तो यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है। इसमें 6.75-लीटर का इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक इंजन 5350 आरपीएम पर 453 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 750 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 563 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।