‘DRS ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया..’, रोहित शर्मा के विकेट को लेकर मोहम्मद कैफ ने मचाया बवाल, मुनाफ पटेल ने भी उठाया सवाल
Rohit Sharma Wicket: आरसीबी के खिलाफ जिस तरह से रोहित को आउट दिया गया, उसने सवाल खड़े कर दिए हैं. कैफ और मुनफ पटेल ने ट्ववीट कर अपनी राय दी है.
Rohit Sharma Wicket: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 6 (MI vs RCB) विकेट से हरा दिया. 17वें ओवर में ही आरसीबी का खेल खत्म हो गया. मुंबई की ओर से सर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने केवल 35 गेंद पर 83 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा नेहाल बढेरा (Nehal Wadhera) ने 34 गेंद पर 52 रन की नाबाद पारी खेली, दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 66 गेंद में 140 रन की साझेदारी हुई जिसने मैच पलट कर रख दिया. सूर्या को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और केवल 7 रन बनाकर हसरंगा की फिरकी LBW आउट करार दे दिए गए. दरअसल, रोहित के आउट होने पर पूर्व क्रिकेटरों ने बवाल खड़ा कर दिया है.
रोहित शर्मा को आउट दिए जाने से खफा हुए भारतीय पूर्व क्रिकेटर
हुआ ये कि रोहित अपने क्रीज से आगे बढ़कर हसरंगा की गेंद को रोकने की कोशिश की थी, गेंद उनसे पैड पर लगी, जिसके बाद गेंदबाज ने आउट की अपील की, मैदानी अंपायर ने अपील को ठुकरा दिया था. लेकिन RCB की ओर से DRS लिया गया. वहीं, थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद रोहित को LBW आउट करार दे दिया. जैसे ही रोहित को आउट करार दिया गया मुंबई के कप्तान हैरान रह गए और बुझे मन से पवेलियन की ओर जाने लगे. वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif, Former cricketer Munaf Patel) और मुनाफ पटेल ने DRS इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए. कैफ ने ट्वीट किया और लिखा, ‘हेलो डीआरएस, ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया? यह एलबीडब्ल्यू कैसे हो सकता है?’
वहीं, पूर्व भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल ने ट्वीट किया और इस फैसले को गलत बताया. लगता है अब DRS बी डीआरएस होना चाहिए, अनलकी #RohitSharma क्या बोलती जनता, ये आउट ही ये नहीं?