CWG 2022 India Medals Tally: बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक के गोल्ड मेडल के साथ भारत की मेडल्स टैली में लंबी छलांग

कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए भारत की पदकों के सूची में 3 गोल्ड मेडल के साथ कुल 6 पदक का इजाफा किया। बजरंग और दीपक पुनिया के साथ साक्षी मलिक ने गोल्ड पर कब्जा किया।

CWG 2022 India Medals Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए भारत की पदकों के सूची में 3 गोल्ड मेडल के साथ कुल 6 पदक का इजाफा किया। कुश्ती में कल भारत के 6 पदक दांव पर थे और हर पहलवान ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए मेडल जीते। बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने जहां गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया, वहीं अंशु मलि क को फाइनल में हारकर सिल्वर से संतोष करना पड़ा। इनके अलावा दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। 8वें दिन तक भारत के पदक की कुल संख्य 26 हो गई है जिसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 8वें दिन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में भारत दो पायदान की छलांग लगाकर 5वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने शुक्रवार को इस सूची में स्कॉटलैंड और साउथ अफ्रीका को पछाड़ा जिनके नाम क्रमश: 8 और 7 गोल्ड मेडल हैं। भारत के आगे चार देश ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा और न्यूजीलैंड है।

देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
ऑस्ट्रेलिया 50 44 46 140
इंग्लैंड 47 46 38 131
कनाडा 19 24 24 67
न्यूजीलैंड 17 11 13 41
भारत 9 8 9 26
स्कॉटलैंड 8 8 19 35
साउथ अफ्रीका 7 7 8 22
नाइजीरिया 7 3 6 16
वेल्स 4 5 10 19
मलेशिया 4 4 3 11

वेटलिफ्टिंग में भारत ने जीते सबसे अधिक मेडल

भारत ने अभी तक वेटलिफ्टिंग में सबसे अधिक 10 मेडल जीते हैं, इसके बाद कुश्ती में भारत के हाथ सफलता लगी है, रेस्लिंग में भारत ने अभी तक 6 पदक अपने नाम किए हैं। वहीं जूडो में तीन और एथलेट्किस में दो मेडल के साथ लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वॉश, पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत ने 1-1 पदक जीता है।

भारत को मेडल जिताने वाले खिलाड़ियों की सूची-

संकेत सरगर – सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग
गुरुराजा पुजारी – ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
मीराबाई चान – गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग
बिंद्यारानी देवी – सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग
जेरेमी लालरिनुंगा – गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग
अचिंता शुली – गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग
सुशीला देवी – सिल्वर मेडल, जूडो
विजय कुमार यादव – ब्रॉन्ज मेडल, जूडो
हरजिंदर कौर – ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
भारतीय महिला टीम – गोल्ड मेडल, लॉन बॉल्स
विकास ठाकुर – सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग
भारतीय पुरुष टीम – गोल्ड मेडल, टेबल टेनिस
भारतीय मिश्रित टीम – सिल्वर मेडल, बैडमिंटन
लवप्रीत सिंह – ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
सौरव घोषाल – ब्रॉन्ज मेडल, स्क्वॉश
तूलिका मान – सिल्वर मेडल, जूडो
गुरदीप सिंह –  ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
तेजस्विन शंकर – ब्रॉन्ज मेडल, लॉन्ग जंप
मुरली श्रीशंकर – सिल्वर मेडल, लॉन्ग जंप
सुधीर – गोल्ड मेडल, पैरा पावरलिफ्टिंग
अंशु मलिक – सिल्वर मेडल, कुश्ती
बजरंग पुनिया – गोल्ड मेडल, कुश्ती
साक्षी मलिक – गोल्ड मेडल, कुश्ती
दीपक पुनिया – गोल्ड मेडल, कुश्ती
दिव्या काकरान – ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती
मोहित ग्रेवाल – ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed