CWG 2022: कोरोना पॉजिटिव हैं पूजा वस्त्राकर और मेघना, नहीं हो सकीं बर्मिंघम के लिए रवाना

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम पहुंच चुकी है, लेकिन टीम के साथ बैटर एस मेघना और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर नहीं हैं, क्योंकि दोनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर एस मेघना और ऑलराउंडर पूत्रा वस्त्रकार कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं और उन्हें शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से पूर्व भारत में ही रुकने को बाध्य होना पड़ा। भारतीय टीम रविवार सुबह बर्मिंघम के लिए रवाना हुई लेकिन ये दो खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जा पाईं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले टीम की एक सदस्य के पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। खेलों से पहले टीम ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग की। महिला क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू कर रहा है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक अधिकारी ने बताया, ‘वस्त्रकार और मेघना कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं और यह रवानगी से पहले हुआ। दोनों खिलाड़ी भारत में ही हैं।’

बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘नियमों के अनुसार नेगेटिव आने पर ही दोनों खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकती हैं।’ मौजूदा स्थिति को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलने की संभावना नहीं है। भारत को दूसरा मैच 31 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और टीम अपना अंतिम लीग मैच 3 अगस्त को बारबडोस के खिलाफ खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed