CSK vs RR: राजस्थान के हाथों चेन्नई को मिली हार, तो इस वजह से फैंस ने साधा धोनी पर निशाना
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: जब “तस्वीर” कुछ ऐसे सामने आएगी, तो जाहिर है कि फैंस तो सवाल उठाएंगे ही उठाेंगे.
नई दिल्ली:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में वीरवार को फैंस को इस बात की उम्मीद बहुत कम थी कि राजस्थानी घरेलू मैदान पर चेन्नई को मात देंगे. जब राजस्थान ने पहली पारी में सीएसके (CSK) को 203 को लक्ष्य दिया, तो पिछले मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन और बल्लेबाजी में गहरायी को देखते हुए चेन्नई के चाहने वाले यह भरोसा करके चल रहे थे कि सुपर किंग्स यह मुकाबला जीत लेगा, लेकिन आखिर में राजस्थान ने 32 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की. एक समय चेन्नई को जीत के लिए 36 गेंदों पर 90 रन बनाने थे और उसके हाथ में छह विकेट थे. पारी के 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर मोईन अली आउट हो गए, तो जडेजा बैटिंग के उतरे. हालांकि, रवींद्र जडेजा अपने आप में आतिशी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा प्रशंसकों ने यही कहा कि अगर जडेजा से पहले धोनी खुद बैटिंग करने आते, तो मैच चेन्नई के पक्ष में होते. लेकिन मामला तो यहां तक पहुंच गया कि धोनी डग आउट में बैठे के बैठे रह गए और चेन्नई को हारता देखते रहे, लेकिन फैंस को यह बात हजम नहीं हुई.