AUS W vs IND W CWG 2022 Highlights: एशले गार्डनर ने भारत के मुंह से छीनी जीत, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से रौंदा
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतक के दम पर कंगारुओं के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा है। इस स्कोर को ऑस्ट्रेलिया ने 6 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर (52) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल भारत के मुंह से जीत छीनी।
155 रनों को डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया को रेनुका सिंह ने शानदारा शुरुआत देते हुए 34 रनों पर कंगारुओं को चार विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद राचेल हेन्स को दीप्ति शर्मा ने 49 रन पर आउट किया। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से मैच जीत जाएगा, मगर तब गार्डरन और ग्रेस हैरिस (37) की शानदार पारियों के दम पर ना सिर्फ मैच में वापसी करी बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। अंत में अलाना किंग ने 16 गेंदों पर शानदार 18 रन बनाए।
बात भारतीय पारी की करें तो हरमनप्रीत कौर के अलावा शेफाली वर्मा ने 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेस जोनासेन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को स्मृति मंधाना ने तूफानी शुरुआत देते हुए 17 गेंदों पर 24 रन बनाए, चौथे ओवर में वह डार्सी ब्राउन की गेंद पर आउट हुईं। भारत को दूसरा झटका यस्तिका भाटिया के रूप में लगा जो 8 के निजी स्कोर पर रन आउट हुई। शेफाली वर्मा 48 के निजी स्कोर पर आउट हुईं और भारत को तीसरा झटका लगा। गार्डनर ने 16वें ओवर में रॉड्रिक्स और दीप्ति शर्मा को आउट कर दो झटके दिए। 117 रन पर भारत ने 5वां विकेट खोया। अंत में हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेल भारत को 154 के स्कोर तक पहुंचाया।
IND W 154/8 (20)
AUSW 157/7 (19)*
6:35 PM: 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर गार्डनर ने चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया, वहीं अलाना किंग ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के मुंह से यह मैच छीना है।
6:23 PM: मास्टर क्लास गार्डनर! इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 17वें ओवर में दो चौकों के साथ कुल 12 रन बटोरे। कंगारुओं को जीत के लिए अब दो ओवर में 9 रन चाहिए। गार्डनर 45 रन बनाकर क्रीज पर।
6:23 PM: अलाना किंग ने मेघना के ओवर में दो और गार्डनर ने एक चौका लगाकर इस ओवर को बड़ा बनाया है। 17वें ओवर से आए 15 रन। अब ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंदों पर 21 रन की दरकार है। गार्डनर 34 रन बनाकर खेल रही है।
6:19 PM: राधा यादव ने अपने तीसरे ओवर से खर्च किए 7 रन। अभी तक वह कुल 30 रन लुटा चुकी है। भारतीय स्पिनर आज काफी महंगे साबित हुए हैं।
6:14 PM: 15वां ओवर लेकर आईं दीप्ति शर्मा ने दूसरी गेंद पर जोनासेन को कॉट एंड बोल्ड कर भारत को 7वीं सफलता दिलाई है। अगर अब टीम इंडिया गार्डनर का विकेट निकालने में सफल रहती है तो वह मैच आसानी से जीत जाएगी।
6:11 PM: 14वां ओवर लेकर आईं हरमनप्रीत कौर ने अपने पहले ओवर से खर्च किए 10 रन। गार्डनर ने उनकी आखिरी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया। गार्डनर (25) का विकेट अब भारत के लिए अहम है।
6:08 PM: खतरनाक दिख रही हेरिस का शानदार कैच पकड़ हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन पर 6ठां झटका दिया है। यह विकेट मेघना सिंह के खाते में गई।
6:03 PM: हेरिस बनीं भारत के लिए खतरा। पिछले 2 ओवर में भारत ने 25 रन लुटा दिए हैं। हेरिस 19 गेंदो पर 37 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं।
5:59 PM: 11वां ओवर ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इस ओवर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 11 रन लुटाए। भारत को कंगारुओं की रन गति पर लगाम लगानेी पड़ेगी।
5:52 PM: 5 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया का जरूरी रन रेट लगभग 9 के करीब पहुंच गया है। अब कंगारुओं को 66 गेंदों पर 98 रनों की दरकार है।
5:45 PM: ऑस्ट्रेलिया ने हेन्स के रूप में 5वां विकेट 49 के स्कोर पर गंवाया है। दीप्ति शर्मा ने कंगारुओं को यह झटका दिया। भारत ने मैच पर अपनी पूरी पकड़ बना ली है।
5:39 PM: पावरप्ले में 4 विकेट खोने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की रन गति कम नहीं हुई है। 6 ओवर में कंगारुओं का स्कोर 41 रन है। क्रीज पर गार्डनर के साथ हेन्स मौजूद हैं।
5:32 PM: रेनुका सिंह की गेंदबाजी आग उगल रही है, 5वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मैक्ग्रा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया है। क्या कमाल की गेंदबाजी कर रही हैं रेनुका।
5:31 PM: चौथा ओवर लेकर आईं राजेश्वरी गायकवाडी ने अपने पहले ओवर में खर्च किए 13 रन। इस ओवर में मैक्ग्रा ने तीन चौके लगाए।
5:27 PM: बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया- रेनुका सिंह ने तीसरे ओवर में लेनिंग के साथ मूनी का विकेट हासिल कर कंगारुओं को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत के खिलाफ पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने 25 रन के अंदर तीन विकेट खोए हैं। 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 21 रन।
5:21 PM: दूसरा ओवर भारत के लिए महंगा रहा, मगर तीसरे ओवर की पहली गेंद पर रेनुका ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग को आउट भारत को दूसरी विकेट दिलाई है। यहां से भारत को ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसना होगा।
5:15 PM: पहले ओवर से रेनुका ने खर्च किए 7 रन, इस ओवर में उन्होंने दो वाइड गेंद भी फेंकी। मूनी का साथ इस समय मेग लेनिंग दे रही हैं। दूसरा ओवर लेकर आईं हैं मेघना सिंह।
5:10 PM: रेनुका सिंह ने दूसरी ही गेंद पर एलिसा हीली को शून्य पर आउट कर भारत को धमाकेदार शुरुआत दी है।
5:08 PM: 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया, भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत करेंगी रेनुका।
4:59 PM: शुट्ट ने आखिरी ओवर में हरमनप्रीत कौर और मेघना सिंह को आउट कर मात्र 7 ही रन खर्च किए। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए।
4:55 PM: हरमनप्रीत कौर का 7वां अर्धशतक- पारी का आखिरी ओवर लेकर आईं शुट्ट की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर हरमनप्रीत ने 50 रन पूरे किए। इसी के साथ भारत का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है।
4:53 PM: हरमनप्रीत कौर ने जड़ा छक्का- जेनासेन के ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 46 के निजी स्कोर पर पहुंच गई है। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 147 रन हो गया है।
4:50 PM: जोनासेन को मिली चौथी सफलता- हरलीन ने जेनासेन की पहली गेंद पर चौका लगाया, मगर वह अगली गेंद पर आसान सा कैच थमा बैठी। भारत को इसी के साथ लगा 6ठां विकेट।
4:48 PM: कप्तानी पारी खेलते हुए हरमनप्रीत कौर- भारतीय कप्तान 28 गेंदों पर 40 रन पर पहुंच गई है। 18वें ओवर से उन्होंने कुल 14 रन बटोरे। आखिरी दो ओवर में भारत की नजरें अब 160 तक पहुंचने पर होगी।
4:44 PM: आखिरी 18 गेंदों का खेल बाकी है, हरमनप्रीत कौर की नजरें कम से कम 26 रन बनाकर टीम को 150 के स्कोर तक पहुंचाना चाहेगी।
4:39 PM: गार्डनर ने 16वें ओवर में रॉड्रिक्स के बाद दीप्ति को एक ही ओवर में आउट कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। 117 रन पर भारत ने 5वां विकेट खोया।