इससे पहले 2015 में अचंता शरत कमल और 2019 में जी साथियान छठे स्थान पर रहे थे। इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले चीन की दुनिया में सातवें नंबर की चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था। दो लाख डॉलर इनामी एशियन कप में विश्व रैंकिंग और क्वालिफिकेशन के आधार पर महाद्वीप के पुरुष और महिला वर्ग में चोटी के 16 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
लीड खोने के बाद मनिका ने जीता था मुकाबला
शुक्रवार 18 नवंबर 2022 को चीनी ताइपे की चेन सू-यू के खिलाफ मैच में मनिका बत्रा ने 3-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन अगले दो गेम हार गईं। इसके बाद डिसाइडर (निर्णायक मुकाबले) में 11-9 से जीत हासिल की।
जीत के बाद मनिका ने कहा था, वह (सू-यू) एक महान खिलाड़ी है। मैं हाल ही में विश्व टीम चैंपियनशिप में उनसे हार गई थी, लेकिन इस बार मैंने अपनी रणनीति बदली। मुझे इसका फायदा मिला। आज की जीत ने मुझे आत्मविश्वास दिया है।