Asia Cup 2023 Super Four: “दुर्भाग्य से इस तरह…” हार के बाद बांग्लादेश कप्तान शाकिब ने पाकिस्तान टीम को लेकर कह दी बड़ी बात
PAK vs BAN Asia Cup 2023 Super Four: एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी मात.
Shakib Al Hasan After Lose vs Pakistan; Asia Cup 2023: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मुकाबले में बुधवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट की एकतरफा हार का दोष बल्लेबाजों पर मढ़ते हुए कहा कि इस तरह के विकेट पर उन्होंने बहुत खराब बल्लेबाजी की. बांग्लादेश के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इमाम उल हक (84 गेंद में 78 रन, पांच चौके, चार छक्के) और मोहम्मद रिजवान (MD Rizwan) (79 गेंद में नाबाद 63, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 85 रन की साझेदारी की बदौलत 63 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की.
बांग्लादेश इससे पहले मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim Half Century) (87 गेंद में 64 रन, पांच चौके) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 गेंद में 53 रन, सात चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद हारिस राउफ (19 रन पर चार विकेट) और नसीम शाह (34 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 38.4 ओवर में 193 रन पर ही सिमट गया.
हार के बाद शाकिब अल हसन ने कहा
शाकिब (Shakib Al Hasan on Lose over Pakistan) ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस तरह के विकेट पर बहुत खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन लेकिन हमें अगले मुकाबले पर ध्यान देना होगा. वे नंबर एक टीम हैं और इसका कारण यही है. उनके पास तीन विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं जो उनके लिए चीजें आसान बना रहे हैं. हम गेंदबाजी विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं है. हमें और अधिक निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है.”
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हमारे तीन तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. पाकिस्तान की तरह हमारे तेज गेंदबाज पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन, दुर्भाग्य से इस तरह की पिच पर आप तब तक विकेट नहीं पा सकते जब तक कि बल्लेबाज गलतियां नहीं करें.” शाकिब ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने साधारण शॉट खेलकर शुरुआत में ही काफी विकेट गंवा दिए.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए और हमने कुछ सामान्य शॉट खेले। इस तरह के विकेट पर हमें शुरुआती दस ओवर में चार विकेट नहीं गंवाने चाहिए लेकिन ऐसा होता है. हमारी साझेदारी अच्छी थी, हमें सात या आठ ओवर और बल्लेबाजी करने की जरूरत थी.” श्रीलंका में खेलने के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं एलपीएल (लंका प्रीमियर लीग) में खेला था तो पिचें थोड़ी धीमी थीं, विकेट पर असमान उछाल था और इससे हमें मदद मिलेगी. उम्मीद है कि हम कोलंबो में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”
जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
बाबर ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ियों को श्रेय, विशेषकर शुरुआती दस ओवरों को। वे पहले दस ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और फिर हारिस राउफ (Babar Azam on Haris Rauf) भी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही थी और फहीम (अशरफ) ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. जीतना हमेशा आपको आत्मविश्वास देता है.” टीम पर दबाव के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता. हम हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं.”