Asia Cup 2023: बाबर आजम का धमाका, ODI में तोड़ दिया हाशिम अमला का विश्व रिकॉर्ड, कोहली भी पिछड़े

Babar Azam record: बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जमाया और साथ ही एक बार फिर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया

Babar Azam record:बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जमाया और साथ ही एक बार फिर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बाबर का वनडे में यह 19वां शतक है . बता दें कि हाशिम अमला ने वनडे में अपने करियर का19वां शतक 104 पारी में बनाए थे. वहीं, बाबर ने वनडे में अपना 19वां शतक 102वें पारी में पूरा करके यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं, विराट कोहली ने 124 वनडे पारी में अपने करियर में 19वां शतक पूरा किया था. ऐसा कर बाबर न सिर्फ कोहली और हाशिम अमला को पछाड़ दिया है बल्कि डिविलियर्स, क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं.

वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज 
बाबर आजम 102 पारी
हाशिम अमला 104 पारी
विराट कोहली 124 पारी
डेविड वॉर्नर -139 पारी
एबी डिविलियर्स 171 पारी
क्रिस गेल 189 पारी
रॉस टेलर 190 पारी
सचिन तेंदुलकर 194 पारी
सईद अनवर 208 पारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed