शिखर धवन आइपीएल में एक टीम के खिलाफ सर्वाधित स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने, हिटमैन का तोड़ा रिकार्ड
शिखर धवन ने आइपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आइपीएल करियर का 200वां मैच खेला। इस मैच में उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली और अपने टीम के स्कोर को 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में नाबाद 88 रन बनाए और आइपीएल में ये उनका 46वां अर्धशतक भी था। धवन ने इस पारी के दम पर आइपीएल में अपने 6000 रन जबकि टी20 क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे किए। यही नहीं इस पारी के दम पर वो इस लीग में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने साथ ही साथ सीएसके के खिलाफ भी सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की।
शिखर धवन ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकार्ड
धवन आइपीएल में सीएसके के खिलाफ 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने साथ ही साथ इस लीग में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले रोहित शर्मा इस लीग में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर थे, लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
शिखर धवन ने सीएसके के खिलाफ आइपीएल में अब तक 1029 रन बनाए हैं और किसी एक टीम के खिलाफ ये इस लीग में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है। वहीं रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 1018 रन बनाए हैं और वो इस मामले में धवन के बाद अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। आइपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1005 रन बनाए हैं।
आइपीएल में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले टाप तीन बल्लेबाज (Most runs against a team in IPL)-
1029 रन- शिखर धवन v CSK
1018 रन- रोहित शर्मा v KKR
1005 रन- डेविड वार्नर v PBKS