वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ODI रविंद्र जडेजा का खेलना मुश्किल, जानें वजह

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच आज त्रिनिडाड में खेला जाना है। टीम इंडिया के उप-कप्तान रविंद्र जडेजा को चोट के चलते प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ सकता है।

India vs West Indies पहला वनडे इंटरनेशनल मैच आज खेला जाना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम के उप-कप्तान और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ सकता है। रविंद्र जडेजा के आज के मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। वह घुटने की चोट के चलते पहले मैच से आउट हो सकते हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों को इस सीरीज से आराम दिया गया है, ऐसे में टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है। जडेजा बैट और बॉल से जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में उनका टीम से बाहर होना शिखर धवन एंड कंपनी की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

मैच से ठीक पहले ही जडेजा की उपलब्धता पर कोई आधिकारिक अपडेट आएगा, फिलहाल मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है। जडेजा अगर आउट होते हैं तो अक्षर पटेल को उनकी जगह टीम में जगह मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed