विराट तोड़ सकते हैं सचिन के रन और शतकों का रिकॉर्ड, पूर्व ओपनर जाफर ने वजहें भी गिना दी
West Indies vs India, 2nd Test: विंडीज की पिच को देखते हुए पारी की अहमियत के सवाल पर जाफर ने कहा कि विराट ने पिच पर जमने के लिए शुरुआत में खासा समय लिया. और यह लिया भी जाना चाहिए था
नई दिल्ली:
भारत के पूर्व ओवर वसीम जाफर ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी को बहुत बड़ी उपलब्धि करार दिया है.जाफर ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि पहली बात तो यह है कि देश के लिए पांच सौ मैच खेलना ही अपने आप में बड़ी बात है, लेकिन इससे इतर कोहली कोहली का पांच सौवें मुकाबले में शतक बनाना वास्तव में बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे दिन कोहली 121 रन बनाकर आउट हुए. और इस शतक के साथ ही उन्होंने सर डॉन ब्रेडमैन के 29 शतकों की तो बराबरी की ही. साथ ही, यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 76वां शतक रहा. और कोहली पांच सौ मैचों में सबसे ज्यााद शतकों के मामले में भी खुद को सचिन से आगे ले गए. सचिन ने इतने ही मैचों में 75 शतक बनाए थे.
जाफर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यहां तो किसी खिलाड़ी को इतने मैच खेलने के भी लाले पड़ जाते हैं, लेकिन पांच सौ मैचों में शतक बनाना एक बड़ी उपलब्धि है. निश्चित ही विराट के जहन में पांच सौवां मैच नहीं होगा क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को यह नहीं पता होता कि यह उसका दो सौवां मैच या 300वां. विराट ने भी इस मुकाबले को बाकी किसी दूसरे मैच की तरह ही लिया होगा, लेकिन उनकी यह शतकीय उपलब्धि बेमिसाल है.
विंडीज की पिच को देखते हुए पारी की अहमियत के सवाल पर जाफर ने कहा कि विराट ने पिच पर जमने के लिए शुरुआत में खासा समय लिया. और यह लिया भी जाना चाहिए था क्योंकि विंडीज की पिच अब बदल गई हैं. हमारे समय में पिच गति और उछाल होती थी. हां शुरुआत में रोहित और जायसवाल के समय पिच थोड़ी बेहतर थी, लेकिन बाद में यह पिच धीमी होती गई. और विराट ने इस धीमेपन और हालात को सम्मान देते हुए शुरू में 15-20 गेंद खेलीं, लेकिन पिच पर जमने के बाद हम उनके बल्ले से बेहतरीन शॉट देखने को मिले.
सचिन से तुलना के सवाल पर जाफर बोले कि मुझे लगता है कि विराट सचिन के कुल रन और उनके शतकों से आगे निकल सकते हैं. सचिन चालीस साल तक खेले थे. विराट की उम्र अभी 34 साल है और उनकी फिटनेस अतुलनीय है. पूर्व ओपनर ने कहा कि यहां अहम बात यही है कि वह मोटीवेट कितने रहते हैं. और वह खुद प्रेरित रखते हैं, तो मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि वह सचिन का रिकॉर्ड न तोड़ पाएं.