विराट कोहली ने टी20 कप्तान का पद छोड़ा

विराट कोहली (Virat kohli) ने ऐलान किया कि वो टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup in UAE) के बाद भारत की टी-20 में कप्तानी छोड़ देंगे. कोहली ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है. जिसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. कोहली के फैसले पर पूर्व क्रिकेटरों का भी रिएक्शन आना शुरू हो गया है

भारतीय पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली के फैसले पर मिक्स्ड रिएक्शन दिया है. पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया है. इरफान ने कहा है कि कोहली के इस फैसले से उन्हें झटका लगा है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘यकीनन सुनकर झटका लगा कोहली, वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी से हट रहे हैं. भारत को अब विश्व कप जीतने की उम्मीद कर रहा हूं, जिससे यह कोहली की कप्तानी के लिए एक आदर्श ट्रिब्यूट होगा. और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कोहली के विरासत को दूसरे खिलाड़ी आगे ले जाएंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed