मोहम्मद सिराज को आखिरी ओवर में क्यों थमाई गई गेंद, चहल ने मैच के बाद किया बताया कारण
आखिरी ओवर में विंडीज को 15 रनों की दरकार थी, मगर वह लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए। मैच के बाद स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बताया कि सिराज को अच्छी यॉर्कर गेंदबाजी के चलते आखिरी ओवर में गेंदबाजी दी गई थी।
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 3 रन से हराकर दौरे का आगाज जीत के साथ किया। टीम इंडिया अब 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 308 रन लगाए थे जिसके सामने मेजबान टीम 305 रन बना पाई। आखिरी ओवर में विंडीज को 15 रनों की दरकार थी, मगर सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते वह लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए। मैच के बाद स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बताया कि सिराज को अच्छी यॉर्कर गेंदबाजी के चलते आखिरी ओवर में गेंदबाजी दी गई थी।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चहल ने कहा ‘हमें विश्वास था कि सिराज अंतिम ओवर में 15 रन का बचाव कर सकता है क्योंकि वह अपनी यॉर्कर फेंक रहा था। अपने पिछले दो ओवरों में भी वह मुश्किल से एक या दो यॉर्कर चूक गया था। हममें आत्मविश्वास था, लेकिन दबाव भी था। जिस तरह से वे (वेस्टइंडीज) बल्लेबाजी कर रहे थे। जब संजू सैमसन ने वाइड गेंद पर वह बचाव किया तो इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा।’
अपनी गेंदबाजी के बारे में चहल ने कहा ‘मुझे पता था कि गेंद पुरानी हो रही थी और आप बल्लेबाज को फिरकी में फंसा सकते हैं। मैं अपनी लाइन बदल रहा था और बाहर गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि लेग साइड की बाउंड्री छोटी थी। मैं चाहता था कि वे मुझे कवर पर मारें।’
आईपीएल के बाद वनडे क्रिकेट में भी चहल डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 ओवर के बाद उन्होंने दो ओवर फेंके, इस बारे में उन्होंने कहा ‘मुझे इससे काफी आत्मविश्वास मिला। मैं 40 ओवर के बाद दो ओवर फेंके। मेरी भूमिका मेरे लिए स्पष्ट है। मैं उसी के अनुसार नेट्स में अभ्यास करता हूं और कोचों के साथ अपनी योजनाओं पर चर्चा करता हूं।’