भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ पहले टेस्ट से बाहर

IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है, नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जोस हेजलवुड ((Josh Hazlewood) चोट के कारण बाहर हो गए हैं.

IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है, नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जोस हेजलवुड ((Josh Hazlewood) चोट के कारण बाहर हो गए हैं. यानि अब हेजलवुड भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. हेजलवुड के पहले टेस्ट से बाहर होने से यकीनन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. हेजलवुड के चोटिल होने से अब उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को पहले टेस्ट मैच में शामिल किया जा सकता है.

हेजलवुड से पहले कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क भी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. यानि ऑस्ट्रेलिया के 3 अहम गेंदबाज नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे.  बता दें कि हेजलवुड पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में गेंदबाज़ी करते हुए चोटिल हो गए थे. उनको बाएं पैर की अकिलिस में चोट आई थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैच खेलने वाली है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. अब देखना होगा कि चोटिल दिग्गजों गेंदबाजों के न होन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम कैसा परफॉर्मेंस कर पाती है.

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *