फैब 4 में जो रूट निकले सबसे आगे, 10000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट फैब 4 खिलाड़ियों की सूची में 10000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने 170 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके लगाए। वह 115 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने टेस्ट करियर में 10000 रन पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ‘फैब 4’ बल्लेबाजों के बीच खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस सूची में भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम शामिल है। ‘फैब फोर’ के बल्लेबाज इस पीढ़ी के सभी प्रारूपों में शीर्ष बल्लेबाज हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 118 टेस्ट में 49.57 की औसत से 10015 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं। उनका व्यक्तिगत स्कोर 254 है। पिछले दो साल से रूट के बल्ले से खूब रन निकले हैं। रूट ने 26 मैचों में 53.68 की औसत से 2,416 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान सर्वश्रेष्ठ 228 के साथ नौ शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं।
फैब 4 की बात करें तो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सूची में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 101 टेस्ट मैच में उन्होंने 49.95 की औसत से 8043 रन बनाए है। उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। पिछले दो साल से कोहली अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने 15 मैचों में 30.88 की औसत से 803 रन बनाए हैं। इस दौरान वह सिर्फ 6 अर्धशतक लगा सके हैं। वह 2019 से कोई शतक नहीं लगा सके हैं।
अपनी पारी के दौरान रूट अपने पूर्ववर्ती कप्तान एलिस्टेयर कुक के बाद टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। इन दोनों बल्लेबाजों ने ठीक 31 साल और 157 दिन की समान उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन के आंकड़े को छुआ। यह रूट का 26वां टेस्ट शतक है और उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर गारफील्ड सोबर्स की बराबरी कर ली।