न्यूजीलैंड और भारत के बीच ODI और T-20 मैचों का Live स्ट्रीमिंग India में कितने बजे से होगा, जानें सबकुछ
How To Watch LIVE Streaming In india: भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड के दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टी-20 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारत की कप्तानी करेंगे तो वहीं वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करने वाले हैं
भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड के दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टी-20 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारत की कप्तानी करेंगे तो वहीं वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करने वाले हैं. 18 नवंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों टीम टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के कड़वे यादों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहेगी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड ने हराया था तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हरा दिया था. अब दोनों टीम आने वाले सीरीज को जीतकर सकारात्मक शुरूआत करना चाहेगी. दोनों टीमों ने सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.
भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड (India vs New Zealand Head to Head)
वनडे में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 110 मैच खेले गए हैं जिसमें न्यूजीलैंड को 49 तो भारत को 55 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा एक मैच टाई, 5 मैच बिना किसी परिणाम के रहा है. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच 20 मैच हुए हैं जिसमें 9 में भारत को और 9 में कीवी टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. 2 मैच बिना किसी परिणाम के रहा है.
न्यूजीलैंड टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर.
न्यूजीलैंड की वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.
भारत टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
भारत वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
भारत का न्यूजीलैंड दौरा (शेड्यूल)
18 नवंबर पहला टी20, वेलिंगटन
20 नवंबर दूसरा टी20, माउंट माउंगनुई
22 नवंबर तीसरा टी20, ऑकलैंड
वनडे सीरीज
25 नवंबर पहला वनडे, ऑकलैंड
27 नवंबर दूसरा वनडे, हैमिल्टन
30 नवंबर तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च
भारत में कैसे देख पाएंगे फैन्स मैच का लाइव टेलीकास्ट
न्यूजीलैंड और भारत के बीच सीरीज का लाइव टेलीकास्ट भारत में प्राइम वीडियो (Prime Video) पर होगा. यानि जिस किसी ने भी प्राइम वीडियो (Prime Video) का सब्सक्रिप्शन लिया होगा, वही लोग इस सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे.
भारत में टीवी पर नहीं होगा लाइव टेलीकास्ट
न्यूजीलैंड-भारत टी-20 औऱ वनडे सीरीज का लाइव प्राइम वीडियो टीवी पर न होकर लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर होना है.
न्यूजीलैंड-भारत सीरीज कितने बजे से (New Zealand Vs India Live match timing)
भारत के समय के अनुसार 3 टी20 मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 12 बजे से होंगे तो वहीं वनडे मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से होगा.