दीपक हुड्डा ने ‘योद्धा’ बनकर आयरलैंड के खिलाफ रचा था चक्रव्यूह, मैच के बाद उठाया इस राज से पर्दा
दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी की, उससे एक बात तो साफ है कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज बन सकता है। हुड्डा ने जानिए अपनी खास पारी को लेकर क्या कहा।
दीपक हुड्डा ने अपने करियर के पांचवें ही टी20 इंटरनेशनल मैच में सेंचुरी ठोककर दिखा दिया कि वह किसी भी जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। दीपक की यह तीसरी टी20 इंटरनेशनल पारी थी और उन्होंने जिस तरह से तीसरे नंबर पर उतरकर आयरिश गेंदबाजों की बैंड बजाई, उसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है। दीपक ने कहा कि अगर आपके पास कोई विकल्प नहीं रह जाता है, तो ऐसे में खुद को योद्धा समझ लेना चाहिए।
‘मैंने कभी पारी का आगाज नहीं किया’
दीपक का मानना है कि जब उन्हें गेंदबाजों के अनुकूल हालात में नई गेंद का सामना करने की जिम्मेदारी दी गई तो उन्होंने योद्धा की तरह रवैया अपनाया। दीपक के मुताबिक उनके पास टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की चुनौती का सामना करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। दीपक ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने कभी इंटरनेशनल मैच में पारी का आगाज नहीं किया लेकिन टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज होने के कारण आपको चुनौतियों का सामना करना होता है और आपके पास कोई और विकल्प नहीं होता।’
उन्होंने कहा, ‘और अगर आपके पास कोई विकल्प नहीं है तो फिर आप योद्धा की तरह रवैया क्यों नहीं अपनाते। मैं ऐसे ही सोचता हूं और चीजें मेरे पक्ष में रहीं। मैं इसे लेकर खुश हूं।’ युवा खिलाड़ी लगातार सामने आ रहे हैं और इस 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम में जगह बनाना और फिर उसे बरकरार रखना आसान नहीं है। दीपक ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हां भारतीय टीम में जगह बनाना और फिर वहां बने रहना मुश्किल है। लेकिन जब आप भारत की ओर से खेलते हो तो कभी अपने बारे में नहीं सोचते, आप टीम के बारे में सोचते हो।’
‘आयरलैंड हमारे खिलाफ शानदार खेला’
तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे हुड्डा ने नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो आयरलैंड की टीम हमारे खिलाफ काफी अच्छा खेली और हमने उनके खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाया।पहले और दूसरे मुकाबले के बीच, मुझे लगता है कि पिच में अंतर था। पहले मैच में आसमान में बादल छाए थे और विकेट में नमी थी। लेकिन इस मैच में विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी जो दोनों टीम की बल्लेबाजी से साफ है।’