“तो फिर हार्दिक का क्या होगा”, बुमराह के Asia Cup के लिए उपकप्तान बनने की रिपोर्ट पर फैंस ने दिया कुछ ऐसे रिएक्शन
रिपोर्ट ऐसी भी आ रही हैं कि Asia Cup 2023 के लिए BCCI हार्दिक की जगह जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बना सकता है
नई दिल्ली:
Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का चयन कल (21/8) सोमवार को होने जा रहा है. संभावित खिलाड़ियों के नाम आ गए हैं. और यह भी सूत्रों के हवाले से बाहर आया है कि BCCI भी पाकिस्तान की तर्ज पर 17-18 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर सकता है. और इन्हीं संभावितों नामों के बीच से ही World Cup 2023 के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा. एक-दो हैरानी भरे फैसले भी देखने को मिल सकते हैं. और चर्चा ऐसी भी है कि एशिया कप में हार्दिक पांड्या की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उप-कप्तान बना सकता है. और यह थ्योरी सामने आते ही इस बात को फैंस ने भी इसे अपने-अपने अंदाज में लिया है. और इसी अंदाज में कुछ प्रतिक्रिया भी प्रशंसक अभी भी व्यक्त कर रहे हैं, तो बहस भी फैंस के बीच इस विषय को लेकर जारी है.