टेस्ट क्रिकेट में 100 मुकाबले हारने वाली 9वीं टीम बनी बांग्लादेश, इंग्लैंड नंबर 1 पर; जानें भारत ने गंवाए कितने मैच?
भारत के खिलाफ 2000 में टेस्ट डेब्यू करने वाली बांग्लादेश की टीम ने अभी तक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कुल 134 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह सिर्फ 16 ही मैच जीतने में कामयाब रही है।
Bangladesh 100th Test Defeat in Test: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला सेंट लूसिया में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम को 10 विकेट के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस हर के साथ बांग्लादेश के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 100 मुकाबले हारने वाली 9वीं टीम बन गई है। भारत के खिलाफ 2000 में डेब्यू करने वाली बांग्लादेश की टीम ने अभी तक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कुल 134 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह सिर्फ 16 ही मैच जीतने में कामयाब रही है, वहीं 100 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में किस टीम ने अभी तक कितने मैच हारे हैं-
टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे अधिक मैच हारने वाली टीमें
इंग्लैंड – 316
ऑस्ट्रेलिया – 226
वेस्टइंडीज – 204
न्यूजीलैंड – 181
भारत – 173
साउथ अफ्रीका – 154
पाकिस्तान – 135
श्रीलंका – 115
बांग्लादेश – 100*
बात मुकाबले की करें तो मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने विंडीज के सामने जीत के लिए मात्र 13 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में जीत के हीरो काइल मेयर्स रहे जिन्होंने पहली पारी में 146 रन बनाकर वेस्टइंडीज को अहम बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी ठोके जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।