चेन्नई-राजस्थान की टक्कर, इन 12 में से चुनी जाएगी दोनों टीमों की फाइनल XI, पिच के बारे में भी जान लें

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: वीरवार को सीएसके और राजस्थान की टक्कर का सबसे बड़ा पहलू यह है कि यह मुकाबला नंबर एक पायदान के लिए होगा.

नई दिल्ली: 

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में वीरवार को नंबर एक पायदान को कब्जाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने सामने होंगी. जाहिर है कि मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच होने जा रहा है, तो घमासान भी मान सिंह में जबर्दस्त मचेगा.टॉप पर चल रही सीएसके के 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार से दस अंक हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के इतने ही मैचों मे चार जीत और तीन हार से आठ अंक हैं. ऐसे में वीरवार को टॉप पर टिके रहने के लिए चेन्नई को जीतना ही होगा, तो टॉप पायदान कब्जाने के लिए यही बात राजस्थान पर भी लागू होती है. चलिए जान लीजिए कि पिच कैसी होगी और दोनों टीमों की फाइनल इलवेन में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे.

पिच रिपोर्ट
पिछले मुकाबले में जयपुर की पिच धामी साबित हुयी थी. और अगर यह पिचले मैच जैसी धीमी नहीं रहती है, तो भी यह मैदान पारंपरिक रूप से बड़े स्कोर बनने के लिए नहीं जाना जाता रहा है. ऐसे में आप ज्यादा धूम-धड़ाके की उम्मीद न करें. मान कर चलें कि अश्विन जैसे स्पिनरों को खासी सफलता मिलेगी. और इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी इलेवन बनाएं.

इन 12 से चुने जाएंगे दोनों टीमों के 11 खिलाड़ी

राजस्थान: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, देवत्त पडिक्कल, रियान पराग, सिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और एडम जंपा/जेसन होल्डर

चेन्नई: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, गायकवाड़, रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडु, रवींद्र जडेजा, मथीषा पथिराना/मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा और आकाश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed