“खिलाड़ियों को डांस अकादमी खोलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए”, दुखी फैंस बुरी तरह विंडीज टीम पर बरसे
विंडीज के ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की हार के बाद क्वालीफाई न कर पाने से फैंस के भीतर गुस्सा कम, दुख ज्यादा है
नई दिल्ली:
किसी ने भी नहीं सोचा था कि दो बार की वनडे विश्व कप चैंपियन रही वेस्टइंडीज को ऐसे समय से भी गुजरना पड़ेगा, जब वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाएगी. लेकिन आज का सच तो यही है कि शनिवार को अनजान से देश स्कॉटलैंड (SCO vs WI) के हाथों 7 विकेट से हारकर विंडीज टीम भारत में इस साल होने वाले World Cup 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. आप सोचिए कि इस देश के दिग्गज सर विव रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड सहित पुराने खिलाड़ी कैसा महसूस कर रहे होंगे. जिंबाब्वे में जारी ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 से बाहर होने के बाद फैंस बहुत ही ज्यादा खफा हैं और इसका असर साफ-साफ सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. यह भी एक समय था.