क्या सच में हो गया है शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक? भारतीय टेनिस स्टार दुबई में नए घर में हुईं शिफ्ट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक और भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के तलाक की खबरें जोर पकड़ने लगी हैं। खबर है कि सानिया दुबई में नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं।
मीडिया में लगातार इस तरह की खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का तलाक हो गया है। 12 साल की शादी दोनों ने खत्म कर दी है और इस बीच यह भी खबर आ रही है कि सानिया मिर्जा दुबई में नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। दोनों अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी के मुताबिक शोएब ने सानिया को चीट किया था। हालांकि शोएब और सानिया ने इसको लेकर कोई कमेंट नहीं दिया है।
दोनों ने कोई पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया है। दोनों इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे को अभी भी फॉलो कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान सानिया की कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट से ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने जीवन में मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। खलीज टाइम्स के मुताबिक सानिया मिर्जा दुबई में नए घर में शिफ्ट हो गई हैं।
इससे पहले सानिया दुबई के पाम जुमेरा के एक विला में शोएब मलिक के साथ रहती थीं। सानिया और शोएब की शादी 2010 में हुई थी। दोनों उसके बाद से दुबई में साथ रहे हैं। इसी साल जनवरी में सानिया मिर्जा ने टेनिस से रिटायरमेंट का फैसला लिया।