उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने लगाई फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर 101 रन की बढ़त हासिल की

उस्मान ख्वाजा (71) और कैमरून ग्रीन (77) के शानदार अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन आठ विकेट पर 313 रन बनाकर 101 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी की मदद से गुरूवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक श्रीलंका पर 101 रन की बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका की टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गयी थी। बारिश से प्रभावित दिन में स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 313 रन था। ग्रीन और कैरी ने तेजी से 93 गेंद में 84 रन की साझेदारी निभायी, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के पहली पारी के स्कोर से आगे बढ़ने के साथ बढ़त हासिल करने में सफल रही। ग्रीन ने 109 गेंद में छह चौके से 77 रन बनाये, जबकि कैरी ने 47 गेंद में 45 रन की पारी खेली। इन दोनों से पहले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 71 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया ने रात के तीन विकेट पर 98 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए चाय तक पांच विकेट पर 233 रन बना लिये थे। इसके बाद टीम बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही थी लेकिन कैरी ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस की गेंद पर खराब शॉट खेलने से दिनेश चांदीमल को कैच देकर आउट हुए।

ग्रीन और मिशेल स्टार्क ने सातवें विकेट के लिये 37 रन जोड़ लिये थे। लेकिन ग्रीन मेंडिस की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में पगबाधा आउट हुए। उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन यह उनके पक्ष में नहीं गया। स्टार्क 10 रन के निजी स्कोर पर आउट होने वाले आठवें खिलाड़ी रहे, उन्हें लेग स्पिनर जेफ्रे वांडरसे ने रिटर्न कैच लेकर आउट किया।

कप्तान पैट कमिंस 16 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी में तीन छक्के और एक चौका लगा चुके हैं जिससे आस्ट्रेलिया ने 100 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल की। स्टंप तक नाथन लियोन आठ रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे थे।

मेंडिस ने 107 रन देकर चार जबकि वांडरसे ने 68 रन देकर दो विकेट चटकाये। तेज हवाओं और बारिश के कारण दूसरे दिन सुबह का पूरा सत्र और मध्य के सत्र का एक घंटा बर्बाद हो गया, जिसके बाद ही खेल शुरू हुआ।

ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में दो रन ही जुड़े थे कि टीम ने रात्रिप्रहरी ट्रेविस हेड का विकेट गंवा दिया जिन्होंने छह रन बनाये। ऑफ स्पिनर धनंजय डि सिल्वा ने अपनी ही गेंद पर उनका रिटर्न कैच लपक लिया। ख्वाजा और ग्रीन ने स्ट्राइक रोटेट करते हुए एक और दो रन जोड़े। उनकी रणनीति कारगर रही। दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 57 रन की भागीदारी निभायी।

लेकिन वांडरसे ने ख्वाजा को स्कवेयर लेग पर पाथुम निसांका के हाथों कैच आउट कराकर अपने पहले टेस्ट का पहला विकेट हासिल किया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 157 रन था। फिर ग्रीन और कैरी ने श्रीलंका की टीम को जल्दी आउट करने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ख्वाजा ने अपने 50वें मैच में 17वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा जिसके लिये उन्होंने 130 गेंद खेली और सात बाउंड्री लगायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed