T20 WC: मोहम्मद शमी की वापसी से खतरे में इस खिलाड़ी की जगह, जानें पाकिस्तान के खिलाफ कैसा हो सकता है भारत का बॉलिंग अटैक

T20 वर्ल्ड कप में भारत ने जिस टीम का चयन किया है उसमें तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार के साथ मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल हैं, वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में चहल, अश्विन और अक्षर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 का आगाज होने में अब महज एक ही दिन का समय रह गया है। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को खेले जाने वाले पहले मुकाबले से दूसरे राउंड की शुरुआत होगी, वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में पहला आईसीसी इवेंट खेल रही टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस महामुकाबले पर भारत-पाकिस्तान समेत दुनियाभर के फैंस की नजरें रहेंगी। ऐसे में क्रिकेट पंडित और पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं। भारत की बैटिंग यूनिट तो लगभग तय है, मगर बॉलिंग अटैक में उथल-पुथल मचा हुआ है। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में बॉलिंग काफी फीका नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed