न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की दूसरी जीत (New York Strikers second win)
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्ट्राइकर्स के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 6 गेंदों पर 16 रन बनाए। वहीं पॉल स्टर्लिंग ने 11 गेंदों पर 25 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के जड़े। इसके बाद इयोन मॉर्गन और आजम खान की जोड़ी 68 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। इस दौरान मॉर्गन ने तूफानी पारी खेलते हुए 23 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। वहीं उनके साथी आजम खान ने भी 26 रनों का योगदान दिया। डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए लिटिल ने 1 और ओडियन स्मिथ ने 1 विकेट चटकाए।