कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने लिया संन्यास (Colin de Grandhomme Retirement)
मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) से पहले ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से करार खत्म कर लिया था। वह भी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें भारत के खिलाफ। एमआई अमीरात ( MI Emirates) के लिए आईएल टी20 (ILT20) में खेलेंगे। इसके अलावा उन्होंने बीबीएल (BBL) में मेलबर्न स्टार्स ( Melbourne Stars) के साथ डील की है। एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) से ड्राफ्ट किए जाने के बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। वहीं जिमी नीशम (Jimmy Neesham ) ने भी अनुबंध को अस्वीकार कर दिया।