IND W vs ENG W 3rd ODI LIVE: इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, रेणुका को मिली तीन सफलता
अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच है और भारतीय टीम ऐसे में उन्हें विजयी विदाई देना चाहेंगी। झूलन इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काे अलविदा कहने वाली हैं।
भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज लंदन के ऐतिहासक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पारी को कुछ देर संभालकर रखा, लेकिन वह भी 79 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया खाता भी नहीं खोल सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 9 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक लगाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दीप्ति 106 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहीं।
अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच है और भारतीय टीम ऐसे में उन्हें विजयी विदाई देना चाहेंगी। झूलन इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाली हैं। भारत पहले दोनों मैच जीतकर 23 साल बाद पहले ही इंग्लैंड में वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
झूलन गोस्वामी का करियर: चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। 6 जनवरी 2002 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली झूलन ने 19 साल के करियर में 283 मैचों में 353 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम महिला विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं। वे विश्व कप में 2 बार 4 विकेट ले चुकी हैं। झूलन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 1924 रन भी बनाए हैं। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल हैं।
9:06 PM: इंग्लैंड ने 24 ओवर में 7 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 79 रन चाहिए।
8:55 PM: भारत ने इंग्लैंड के 7 विकेट गिरा दिए हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 85 रन चाहिए, लेकिन उसके पास सिर्फ तीन विकेट बचे हैं।
8:44 PM: दीप्ति शर्मा ने केंप को कैच आउट करवाया है। इंग्लैंड ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है। अभी जीत के लिए 100 से ज्यादा रन चाहिए।
8:38 PM: राजेश्वरी ने अपने अगले ओवर में सोफी एक्लेस्टोन को आउट करके इंग्लैंड का छठा झटका दिया है।
8:24 PM: इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। राजेश्वरी ने डेनियल व्याट को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया है। व्याट 4 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुईं।
8:16 PM: रेणुका सिंह ने अपने छठे ओवर में सोफिया डंकले को क्लीन बोल्ड कर दिया है। इंग्लैंड का ये चौथा विकेट गिरा है। रेणुका का ये तीसरा विकेट है।
8:14 PM: झूलन गोस्वामी ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐलिस कैप्सी का विकेट झटका है। कैप्सी 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
8:04 PM: रेणुका सिंह ने अपने 5वें ओवर में ब्यूमोंट को आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है। वह 21 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुईं।
7:56 PM: लैम्ब 29 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 33 रन बना लिए हैं।
7:48 PM: भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने टीम को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने एम्मा लैम्ब को स्टपिंग करवाया है।
7:30 PM: पारी के सातवें ओवर में एम्मा लैम्बे के हाथ में चोट लगी है। हालांकि ट्रीटमेंट के बाद वह ठीक है और अगली ही गेंद पर उन्होंने चौका लगाया है।
7:10 PM: इंग्लैंड ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 17 रन बना लिए हैं। झूलन गोस्वामी ने 2 ओवर में 7 रन दिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन किया।
6:44 PM: भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 169 रन पर सिमट गई है। भारत की ओर से स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।
6:30 PM: रेणुका सिंह भी बिना खाता खोले आउट हुईं।
6:20 PM: दीप्ति शर्मा अर्धशतक बनाकर खेल रही हैं। भारत ने 41 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन पूरे कर लिए हैं।
6:10 PM: भारतीय टीम को आठवां विकेट गिर चुका है। आखिरी मैच खेल रही झूलन गोस्वामी बिना खाता खोले पवेलियन लौटी।
5:35 PM: भारतीय टीम ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन साथ ही उसने अब तक अपने छह विकेट गंवा दिए हैं। 30 ओवर के बाद टीम का स्कोर छह विकेट पर 110 रन है।
5:10 PM: स्मृति मंधाना अर्धशतक बनाकर आउट हो गई हैं। उनके आउट होने के बाद 100 से पहले ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी चुकी है। मंधाना ने 79 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
5:00 PM: शुरुआत में जल्दी जल्दी चार विकेट गंवाने के बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को कुछ हद तक संभाल लिया है। 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 82 रन है। मंधाना 46 और दीप्ति 21 रन पर नाबाद हैं।
4:27 PM: भारत ने हरलीन देओल के रूप में अपना एक और विकेट गंवा दिया है। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 39 रन है।
4:05 PM: भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। पिछले मैच में नाबाद 143 रन बनाने वाले हरमनप्रीत तीसरे मुकाबले में 9 गेद खेलने के बाद केवल चार रन बनाकर आउट हो गईं।
3:45 PM: भारत की शुरुआत खराब रही है और टीम ने तीन ओवर के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं। इस समय स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 11 रन है।
3: 30 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: टैमी बोमॉन्ट, एमा लैंब, सोफ़िया डंकली, ऐलिस कैप्सी, डैनी वायट, एमी जोंस (कप्तान और कीपर), फ़्रेया केंप, सोफ़ी एकलस्टन, चार्ली डीन, केट क्रॉस, फ़्रेया डेविस
भारत: शेफ़ाली वर्मा, स्मृति मांधना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
3: 15 PM: इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।