IND vs WI: 3.5 करोड़ की चार्टर्ड फ्लाइट पर भारतीय खिलाड़ी पहुंचे वेस्टइंडीज, कोविड नहीं ये थी वजह
इंग्लैंड दौरा खत्म कर भारत कैरेबियन सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की वनडे और 5 मैच की टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंच गई है। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज चार्टर्ड फ्लाइट के लिए जरिए ले जाया गया।
इंग्लैंड दौरा खत्म कर टीम इंडिया कैरेबियन सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे और 5 मैच की टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंच गई है। टीम इंडिया को इंग्लैंड से वेस्टइंडीज चार्टर्ड फ्लाइट के लिए जरिए ले जाया गया। अब इस फ्लाइट के खर्चे का खुलासा हो गया है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि बीसीसीआई ने चार्टर्ड प्लेन में 3.5 करोड़ रुपए खर्च किए और ऐसा उन्होंने खिलाड़ियों को कोविड-19 से बचाने के लिए नहीं किया। बता दें, यह प्राइवेट प्लेन खिलाड़ियों को मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन लेकर गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एक सूत्र ने बताया ‘बीसीसीआई ने चार्टर्ड फ्लाइट पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च किए, जो टीम इंडिया को मंगलवार दोपहर मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी) में रात 11.30 बजे तक ले गई। टीम के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक करने का कारण कोविड नहीं था। एक व्यावसायिक उड़ान में इतने टिकट बुक करना मुश्किल है- भारतीय दल में 16 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य शामिल हैं, जिनमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। खिलाड़ियों की पत्नियां भी हैं जिन्होंने कैरेबियन की यात्रा की है।’
सूत्र ने आगे बताया ‘आम तौर पर एक व्यावसायिक उड़ान में यह खर्च लगभग 2 करोड़ रुपये होता। मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन के लिए एक बिजनेस क्लास का टिकट लगभग 2 लाख रुपये होगा। एक चार्टर्ड उड़ान अधिक महंगी है, लेकिन यह एक तार्किक विकल्प है। अधिकांश शीर्ष फुटबॉल टीमों के पास अब एक चार्टर है।’