IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट, BCCI ने जारी किया आदेश
बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को आईपीएल के बाद फिटनेस टेस्ट के लिए कहा है। आईपीएल समाप्ति के बाद सभी खिलाड़ी पांच जून या उससे पहले NCA में इकट्ठा होंगे।
भारत को 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (India vs South Africa, T20I) खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। हालांकि सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को आईपीएल के बाद फिटनेस टेस्ट के लिए कहा है। आईपीएल समाप्ति के बाद सभी खिलाड़ी पांच जून या उससे पहले बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में इकट्ठा होंगे और फिर एनसीए के डारेक्टर वीवीएस लक्ष्मण तथा फिजियो नितिन पटेल की देखरेख में सभी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट देंगे।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए सभी खिलाड़ियों को एनसीए में एक फिटनेस शिविर के लिए इकट्ठा होना होगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उनमें से कई खिलाड़ी हल्की-फुल्की चोटों से गुजर रहे हैं। हर्षल को अभी भी टांके लगे हुए हैं, ऐसे में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो।’
हेड कोच राहुल द्रविड़ पांच मैचों की पूरी टी20 सीरीज के लिए टीम के साथ रहेंगे या नहीं, इसे लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। खबरों के अनुसार, द्रविड़ पूरी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध होने और फिर वार्म-अप टेस्ट मैच से पहले 21 जून को इंग्लैं में टीम के साथ शामिल होने के पक्ष में हैं। अधिकारी ने कहा, ‘राहुल इस सीरीज के लिए उपलब्ध होना चाहते हैं। बातचीत हुई थी कि वह इंग्लैंड के लिए चुनी गई टीम के साथ दौरा करेंगे और और लक्ष्मण साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।’
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच 9 जून को दिल्ली में, दूसरा 12 जून को कटक में, तीसरा 14 जून को विशाखापत्तनम में, चौथा 17 जून को राजकोट में और पांचवां तथा अंतिम टी20 मैच 19 जून को बेंगलुरु में खेलना है।
दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।