आकाश चोपड़ा ने आगे कहा ‘टेस्ट में आज भी पंत ना केवल भारत बल्कि दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा बेहतर पारियां किसी और ने नहीं खेली हैं लेकिन सच्चाई ये है कि वनडे और टी20 में उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा है। अगर पंत इस सीरीज में भी रन नहीं बना पाते हैं और अगली सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा होते हैं तो फिर सेलेक्टर्स को उसके बाद सोचना होगा कि उन्हें क्या करना है। क्या वो पंत को ही मौका देंगे या दूसरी दिशा में आगे बढ़ेंगे।’
न्यूजीलैंड
टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पहले वनडे (1st ODI) में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 307 रन का टारगेट 3 विकेट विकेट खोकर 47.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। कीवी टीम ने इस रन चेज के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने 307 रन के टारगेट को टॉम लाथम (Tom Latham) की 104 गेंद पर 145 और केन विलियमसन (Kane Williamson) की 98 गेंद पर 94 रन की पारी से आसानी से हासिल कर लिया।