IND vs AUS : भारत का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना हो सकता है चकनाचूर, 2022 में इन तीन गेंदबाजों के आंकड़े देख आप भी सिर पकड़ लेंगे
भारतीय टीम इस समय आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार भी है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों का हालिया प्रदर्शन निराशाजनकर रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए रवाना होगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया इस समय घर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें वर्ल्ड कप से पहले अपनी खामियां दूर कर सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू सरजमीं पर पहले से ही मजबूत है और अब उसने भारत को उसके घर में ही धूल चटाकर अन्य टीमों को कड़ा संदेश दे दिया है। हालांकि भारत के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय उनका गेंदबाजी आक्रमण है।
वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हो चुका है और टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कई सीरीज से टी20 टीम का हिस्सा ही नहीं थे और जब टीम में आए, तो रिपोर्ट के मुताबिक वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है। ऐसे में टीम में मौजूद अन्य गेंदबाजों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि टीम के अन्य गेंदबाज प्रेशर नहीं झेल पा रहे हैं और विकेट लेने की बजाए रन लुटाए जा रहे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं, भारत के उन तीन गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 2022 में सबसे ज्यादा बार 40 से अधिक रन दिए हैं।
इस साल टी20 मैचों में 40+ रन देने वाले भारतीय:
भारत के उभरते हुए युवा गेंदबाज हर्षल पटेल का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। हालांकि उन्हें किफायती गेंदबाज माना जाता है। इस साल हर्षल पटेल ने 5 बार अपने 4 ओवर के कोटे में 40 से ज्यादा रन खर्च किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज आवेश खान का नान है, उन्होंने 4 बार 40 से ज्यादा रन लुटाए हैं। भुवनेश्वर का नाम इस सूची में होना भारत के लिए चिंता का विषय है। भुवी ने भी 4 बार 40 से ज्यादा रन दिए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को टीम में जगह मिली थी और इस मैच में ये दोनों काफी महंगे साबित हुए। भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 52 रन दिए, जबकि हर्षस पटेल ने 4 ओवर में 49 रन खर्च किए। इन दोनों को सफलता नहीं मिली। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। डेथ ओवरों में इन पर बड़ी जिम्मेदारी रहती है, लेकिन पिछले कुछ मैचों को देखों तो भुवनेश्वर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।