CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में हाई वोल्टेज ड्रामा, हॉकी मैच के दौरान दो खिलाड़ियों की हुई लड़ाई; पकड़ा एक दूसरे का गला!

इंग्लैंड और कनाडा के बीच हुए इस मुकाबले में दोनों टीमें लगातार आक्रमण कर रही थी। मैच के दौरान कनाडा के बलराज पनेसर की हॉकी स्टिक इंग्लैंड के ग्रिफिथ के हाथ पर फंस गई। इसके बाद झगड़ा शुरू हुआ।

खेल के मैदान पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौरान खिलाड़ियों के बीच अकसर गर्मा-गर्मी देखने को मिलती है। मगर की बार खिलाड़ी सारी हदें पार कर मैदान पर ही भिड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान देखने को मिला। इंग्लैंड और कनाडा के बीच गुरुवार हुए मुकाबले के दौरान दो खिलाड़ियों के बीच जमकर लड़ाई हुई। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे का गला तक पकड़ लिया। मामले को बढ़ता देख दोनों टीमों के खिलाड़ियों समेत मैच रेफरी को बीच बचाव करने आना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed