Asia Cup Hockey 2022: भारत ने जापान से लिया बदला, एशिया कप के सुपर 4 में 2-1 से पीटा

इस जीत के साथ ही भारतीय मेंस हॉकी टीम ने जापान से पूल स्टेज में मिली 2-5 की हार का बदला भी ले लिया। भारत के लिए मंजीत ने आठवें और पवन राजभर ने 34वें मिनट में गोल दागे। भारत अब सुपर 4 में टॉप पर है।

India vs Japan Hockey Score: डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने एशिया कप 2022 (Asia Cup Hockey 2022) के सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में शनिवार को जापान (India vs Japan) को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय मेंस हॉकी टीम ने जापान से पूल स्टेज में मिली 2-5 की हार का बदला भी ले लिया है। भारत के लिए मंजीत ने आठवें और पवन राजभर ने 34वें मिनट में गोल दागे। जापान के लिए एकमात्र गोल 18वें मिनट में नेवा टाकुमा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed