शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच उठाया यह कदम, क्या तलाक की खबरों पर लगा पाएंगे विराम
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक को लेकर खबरें हैं कि वह जल्द ही तलाक लेने वाले हैं क्योंकि वह पहले ही अलग हो चुके हैं. जबकि कुछ का कहना है कि वह तलाक ले चुकी हैं.
नई दिल्ली:
इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और उनके पाकिस्तानी क्रिकेटर पति शोएब मलिक इन दिनों अपने तलाक और नए शो से जुड़ी खबरों के चलते चर्चा में हैं. हालांकि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की अफवाहें बढ़ती जा रहा रही है. लेकिन अब सानिया मिर्जा के पति यानी शोएब मलिक के इंस्टाग्राम पर हाल ही में किए गए एक बदलाव ने तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया है.
बता दें, सानिया और शोएब को लेकर खबरें हैं कि वह जल्द ही तलाक लेने वाले हैं क्योंकि वह पहले ही अलग हो चुके हैं. वहीं उनसे जुड़े एक शख्स ने बताया है कि वह दोनों अलग हो चुके हैं. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर इन खबरों के चलते सान्या मिर्जा को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.