विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ बाबर आजम बने एशियाई किंग; अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन
कोहली ने यह रिकॉर्ड 232 पारियों में बनाया था, मगर बाबर ने उनसे चार पारियों पहले यह कारनामा कर दिखाया है। बाबर आजम ने 228वीं पारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए।
श्रीलंका के खिलाफ गाले में जारी पहले टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। कोहली ने यह रिकॉर्ड 232 पारियों में बनाया था, मगर बाबर ने उनसे चार पारियों पहले यह कारनामा कर दिखाया है। बाबर आजम ने 228वीं पारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए। बात वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की करें तो वहां बाबर 5वें नंबर पर हैं। उनके ऊपर सर विव रिचर्ड्स, हाशिम अमला, ब्रायन लारा और जो रूट हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबस कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज-
206 – सर विव रिचर्ड्स
217 – हाशिम अमला
220 – ब्रायन लारस
222 – जो रूट
228 – बाबर आजम*
सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज-
228 – बाबर आजम*
232 – विराट कोहली
243 – सुनील गावस्कर
248 – जावेद मियांदाद
253 – सौरव गांगुली
बात मुकाबले की करें तो पाकिस्तान की हालत थोड़ी खस्ता है। श्रीलंका के 222 रनों के स्कोर के सामने मेहमान टीम लंच तक 104 के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो बैठी है। पाकिस्तान अभी भी मेजबानों से 118 रन पीछे हैं। कप्तान बाबर आजम 72 गेंदों पर 34 और यासिर शाह 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।