“मैं धोनी को टीम का मेंटर चाहती हूं,” कुछ ऐसे रिएक्ट किया सोशल मीडिया ने विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों के चयन पर
एक दिन पहले ही यह खबर बीसीसीआई की तरफ से आई कि उसने इस साल होने वाले विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों का पूल तैयार कर लिया हैनई दिल्ली:
एक दिन पहले ही मुंबई में गुजरे टी20 विश्व कप की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कई मुद्दों का समाधान निकालने की कोशिश की, तो वहीं इस साल भारत की जमीं पर होने वाले फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप को लेकर भी कहा कि उसने बीस खिलाड़ियों का पूल तैयार कर लिया है. हालांकि, इन खिलाड़ियों के नामों का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फैंस और पंडितों ने अनुमान के आधार पर अपने-अपने नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. बोर्ड की तरफ से ऐलान होना अभी बाकी है. बहरहाल, यह पहलू सामने आते ही एक वर्ग ऐसा भी रहा, जिसने जोर-शोर से आवाज लगाना शुरू कर दिया है कि वह एमएस धोनी को विश्व कप में बतौर मेंटोर चाहता है. यह आवाज सोशल मीडिया पर जमकर गूंज रही है. आप खुद देखिए. फैंस ऐसे मीम्स के जरिए मजे भी ले रहे हैं