‘किसी और ग्रह पर बैटिंग कर रहे थे, जहां दिल करे वहां..’, सूर्या की बल्लेबाजी देख हैरान हो गए हैं युवराज सिंह

Yuvraj Singh Tweet viral on SuryaKumar Yadav सूर्यकुमार यादव ने अपनी 103 रन की पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए. शतक लगाकर सुर्या आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले मुंबई इंडियंस के पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं.

SuryaKumar Yadav Yuvraj Singh: गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच (MI vs GT IPL 2023) में शुक्रवार को 27 रन से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैदान पर लक्ष्य का बचाव करना शानदार रहा. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में नाबाद 103 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वह मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने अपनी इस पारी को टी20 में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया.

सूर्या की पारी कमाल की रही, उनकी बल्लेबाजी को लेकर दिग्गजों ने ट्वीट किया, वहीं, युवराज सिंह का ट्वीट खूब वायरल है. युवी (Yuvraj singh Tweet viral) ने ट्वीट कर सूर्या की पारी की तारीफ की और ये भी बताया कि उनका जहां दिल करता है वहां शॉट मारकर रन बटोर लेते हैं. युवी ने ट्वीट किया और लिखा, ‘राशिद ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन सूर्या किसी और  ग्रह पर बैटिंग कर रहे थे. अविश्वसनीय बैटिंग जहां दिल करे वहां …क्या कमाल की पारी थी..’ युवराज सिंह का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.

इस जीत के बाद मुंबई की टीम 12 मैच में सात जीत से 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी, गुजरात की टीम इतने ही मैच में 16 अंक के साथ शीर्ष पर है.  रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह काफी रोमांचक मैच साबित हुए. हमें इन दो अंकों की काफी जरूरत थी.”

रोहित ने कहा, ‘पहले बल्लेबाजी कर के लक्ष्य देना और फिर इस तरह से उसका बचाव करना सुखद था. मैदान पर ओस के बहुत अधिक होने से गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां कठिन हो गई थी, इसलिए यह उनकी ओर से यह कमाल का शानदार प्रयास था.’ (भाषा केसाथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed